
District Tourism Development Standing Committee meeting
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले में पर्यटन विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में मंगलवार प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी. बैठक में पर्यटन विकास के लिए नया रोड मैप तैयार किया जाएगा. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि बैठक में विकसित राजस्थान 2047 के लिए विभाग से जुड़े सुझाव लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत चल रहे विकास कार्यों, पर्यटक स्थलों पर आधारभूत सुविधाओं के विकास, ऊँट-उत्सव के प्रचार सहित आगामी दिनों में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में चर्चा की जाएगी.