
student groups clash
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन मारपीट कर हत्या करने जैसे अपराध सामने आ रहे हैं हांलाकि बीकानेर पुलिस संजीदगी में अपराधियों की धरपकड़ भी कर रही है. ताजा मामला छात्र गुटों के विवाद में चाकूबाजी से जुड़ा सामने आया है जिसमें पुराने विवाद को लेकर छात्र गुट आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. जिसमें दो छात्र चाकू लगने से घायल हो गए. मामला कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच हुए विवाद का है.
कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हितेश और अनुज जो हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा स्थित बलदेव नगर के रहने वाले हैं. दोनों कॉलेज जा रहे थे, तभी प्राइवेट बस स्टैंड के पास एक अन्य छात्र गुट ने उन पर हमला बोल दिया. हमले में चाकूबाजी की गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावर छात्रों ने दोनों की पीठ पर चाकू से कई वार किए. दोनों घायल छात्रों को अन्य छात्रों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां ट्रोमा सेंटर में उनका उपचार किया गया.
सूचना के बाद पहुंची बीछवाल थाना पुलिस ने दोनों घायल छात्रों हितेश और अनुज के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भी इन छात्र गुटों में टकराव की स्थिति पैदा हुई थी और झगड़ा हुआ था. लेकिन तब कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजीनामा करवाकर मामला शांत कर दिया था. साथ ही दोबारा ऐसा नहीं करने के लिए दोनों छात्र गुटों को हिदायत दी गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.