
Valmiki Premier League 2024 cricket competition concludes
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में आयोजित वाल्मीकि प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया इस अवसर पर फाइनल मैच के विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. वाल्मीकि प्रीमियर लीग 2024 बीकानेर के अयोजक राहुल तेजी, सुनील मलिंगा ने बताया कि यह टूर्नामेंट भीनासर गोचर मैदान में आयोजित किया गया. फाइनल मैच रामपुरा क्रिकेट टीम और गंगाशहर क्रिकेट टीम बीच खेला गया. इसमें विजेता टीम रही रामपुरा टीम को एक बड़ी ट्रॉफी और 11000, उपविजेता टीम रही गंगाशहर ₹5100 और एक बड़ी ट्रॉफी दी गई.
उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में फाइनल मैच की विजेता व उपविजेता राही टीम को मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, युवा कांग्रेस नेता राहुल जादुसंगत, आदि अतिथियों ने विजेता को टीम को पुरस्कृत किया. क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता ने बताया कि रामपुरा टीम के कप्तान नीरज बारासा को विजेता टीम की ट्रॉफी और नगद ₹11000 दिए गए. इस दौरान समाजसेवी सुनील चांवरिया, मोंटू रामपुरा, रोहित तंवर, मोहित भाटिया, राजन चंदेलिया आदि वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे.