
Union Minister of State for Agriculture Bhagirath Chaudhary in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर प्रवास पर आए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि अब अधिकारियों की नहीं देश के अन्नदाता किसानों की चलेगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान सरकार को सर्कस बताने के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि सर्कस तो वे कर रहे थे, वे खुद को जादूगर भी बताते हैं. इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने भाजपा के सदस्यता अभियान के धीमा चलने, लक्ष्य सहित मुद्दों पर भी बात की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लंबित प्रकरणों पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा और इसमें सरलीकरण के प्रयास किये जा रहे हैं.