
Two day “Shri Utsav” fair and exhibition from 13th October
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर की ओर से 13 व 14 अक्टूबर को “श्री उत्सव” मेला एवं प्रदर्शनी का आय़ोजन किया जा रहा है. गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में महिला उत्थान और उनके कार्यों के जरिए अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस दो दिवसीय मेले व प्रदर्शनी के पोस्टर का आज केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विमोचन किया. इस दौरान समाजसेवी महावीर रांका सहित महिला मंडल अध्यक्ष संजू लालाणी सहित मंडल कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे.
गंगाशहर महिला मंडल की अध्यक्ष संजू लालाणी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि “श्री उत्सव” महिला समाज के सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण उपक्रम है. इसमें विभिन्न तरह के उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे जो गंगाशहर बीकानेर और बीकानेर से बाहर के भी हैं. महिला मंडल गंगाशहर समय-समय पर आध्यात्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है. इसी के अंतर्गत “श्री उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महिला मंडल की 800 से ज्यादा सदस्य हिस्सा ले रही है. इस आयोजन में 60 से अधिक महिलाएं स्टॉल लगाकर अपना कार्य लोगों को दिखाने जा रही है.
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा आयोजन के पोस्टर विमोचन के दौरान संरक्षिका नयनतारा छल्लाणी व शारदा डागा, प्रचार प्रसार मंत्री सुप्रिया राखेचा, संयोजिका अनुपम सेठिया एवं कविता चोपड़ा, मंत्री मीनाक्षी आंचलिया, परामर्शक पुष्पा सेठिया, शकुन्तला तातेड़ व भावना छाजेड़, उपाध्यक्ष मधु छाजेड़ व प्रेम बोथरा, उपमंत्री बिन्दु छाजेड़ व अनुपम सेठिया, कोषाध्यक्ष अंजू ललवानी सहित कार्यकारिणी मौजूद रहे.