
Khajuwala police station staff shortage
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बीकानेर जिले का खाजुवाला पुलिस स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम स्थान रखता है लेकिन पिछले कई दिनों से यहां नफरी का टोटा है. लंबा-चौड़ा क्षेत्र होने के बावजूद यहां सिर्फ गिने-चुने पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो क्षेत्रफल को देखते हुए काफी कम है. नफरी की कमी के चलते यहां बॉर्डर क्षेत्र के स्ट्राइकिंग फोर्स चौकी व 32 हैड चौकी बंद पड़ी है.
बीकानेर पुलिस के खाजुवाला थाने के क्षेत्राधिकार में लंबा-चौड़ा क्षेत्र आता है. जिसमें 150 गाँवो की करीब 2 लाख की आबादी शामिल है. यहां 28 बीट के लिए मात्र 13 सिपाही ही हैं जो कि पर्याप्त नहीं है. कई बार उच्चाधिकारियों को इस संबध में लिखा जा चुका है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है. पहले यहां महिला पुलिसकर्मी भी नहीं थीं लेकिन हाल ही में 2 महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है. थाने में पर्याप्त पुलिसकर्मी नहीं होने के चलते फरियादियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.