
NSUI performed Sadbuddhi Yagya
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. प्रदेशभर में छात्र संगठन सरकार से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में NSUI की ओर से छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर ज़िलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की गई.
एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने बताया कि राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर पर छात्रसंघ चुनाव पुनः शुरू करवाने को लेकर सरकार के लिए सद्गबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा को सद्बुद्धि के लिए कामना कर आहूतियां दी गई.
साथ ही संगठन की ओर से जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंप कर कहा गया कि पिछले वर्ष विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की ग़लत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी गयी थी जिसके चलते सरकार ने पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिए थे. लेकिन इस वर्ष अनुकूल माहौल है. साथ ही भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में छात्रसंघ चुनाव पुनः शुरू करने की बात कही थी.