
Army's bomb disposal squad defused the bomb
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – सूरतगढ़ में बीते 20 अगस्त को मिले बम को शुक्रवार को सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया है. सेना के बम निरोधक दस्ते ने बीएसएफ की फायरिंग रेंज में ले जाकर बम को डिफ्यूज किया. बम निरोधक दस्ते 16 ROU की लेफ्टिनेंट कर्नल चांदनी दास, नायब सूबेदार सुरजीत कुमार, विनोद कुमार,412 (I) के नायब सूबेदार नागराजू, हवलदार महेंद्र कुमार की टीम ने बम को डिफ्यूज करने में शामिल रहे. इस मौके पर सिटी पुलिस के आसूचना अधिकारी सुरेंद्र स्वामी, महेश यादव मौजूद रहे. शहर की शिव विहार कॉलोनी की दीवार के पास 20 अगस्त को यह बम मिला था. जिसे सुरक्षित रखवाकर पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया था.