
Noel Tata elected chairman of Tata Trust Group
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – टाटा ट्रस्ट समूह के चेयरमैन के लिए सहमति बन गई जिसमें नोएल टाटा को सर्वसम्मति से चैयरमेन चुन लिया गया है. नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. नोएल टाटा का जन्म 1957 में हुआ था. ये टाटा इंटरनेशनल के चेयरमैन हैं और टाटा समूह की कई कंपनियों में शामिल हैं. रतन टाटा के बाद नोएल को ही रतन टाटा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था.
नोएल टाटा ने आलू मिस्त्री से शादी की है. लीयाह टाटा, नोएल टाटा की बड़ी बेटी हैं. इन्होंने स्पेन से आईआईई से बिजनेस में मास्टर किया हुआ है. इन्होंने 2006 में ताज होटल रिजॉर्ट एंड पैलेस में असिस्टेंट सेल्स एग्जिक्यूटिव के रूप में करियर शुरू किया. ताज होटल में भी काम किया. नोएल टाटा की छोटी बेटी हैं माया टाटा. माया टाटा ऑपरचुनैटी फंड में काम करती थीं, लेकिन इसके बंद होने के बाद वह टाटा डिजिटल सेक्शन में चल गईं. नोएल टाटा के बेटे हैं नोविल टाटा. इन्होंने भी बिजनेस मे कोर्स किया है. वह रिटेल चेन ट्रेंड के साथ काम करते हैं. नोविल सुर्खियों से परे रहते हैं.