
Gang involved in snatching, snatching purse and mobile phone caught
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस को एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना पुलिस ने शहर में पिछले लंबे समय से सक्रिय छीनाझपटी की गैंग के 3 बदमाशों को पकड़ा है. जो शहर में राह चलते लोगो से पर्स व मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके अलावा पुलिस ने टैक्सी के अन्दर सवारी बैठा कर मौका देख कर सवारी के साथ लूट करने वाली गैंग के भी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.
मामले की जानकारी देते हुए सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह चारण ने बताया कि शहर में आये दिन हो रही पर्स एवं मोबाईल फोन छीनने की वारदातों को लेकर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई. मामले में एक टीम का गठन कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसके अलावा मुखबिर तंत्र की सहायता व तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुए राह चलते लोगों से पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
जिसमें इन बदमाशों से लूटे गये मोबाईल फोन भी बरामद किये गए हैं. इसके अलावा दो सदिंग्ध व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है. साथ ही टैक्सी में सवारी बैठा कर मौका देख कर सवारी के साथ लूटपाट कर उसका मोबाईल व रूपये छीनने की वारदातें अंजाम देने वाले भी 2 बदमाश पुलिस ने पकड़े हैं. इनसे लूटा गया सामान व नगद राशि को भी बरामद किया जा चुका है.
एसएचओ कुलदीप सिंह चारण ने बताया कि कार्रवाई में राह चलते लोगो से पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग के गिरफ्तार बदमाश सूर्यप्रताप उर्फ सूरज पुत्र प्रेमसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी 14/78 मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर, विनोद नायक पुत्र बीरबल राम नायक उम्र 21 साल निवासी राजीव नगर मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर व सुरेन्द्र बिश्नोई पुत्र रामनारायण उर्फ पपूराम उम्र 21 साल निवासी कच्ची बस्ती मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं टैक्सी में सवारी को लूटने वाल गैंग के गिरफ्तार बदमाश अनिल नायक पुत्र लालचंद निवासी गली नम्बर 5 अम्बेडकर कोलोनी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर व राजू नायक पुत्र लालचंद निवासी गली नम्बर 5 अम्बेडकर कोलोनी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा धारा 170 बीएनएसएस में बाबुलाल पुत्र पपूराम नायक उम्र 22 साल निवासी कच्ची बस्ती मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर व श्रवण पुत्र अशोक माली उम्र 19 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 20 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से वारदातों के संबध में गहनता से पूछताछ कर रही है.
इन गिरफ्तार बदमाशों ने शहर में रविन्द्र रंगमंच के सामने, सांगलपुरा से हेमू चौराहा रोड पर पुलिस थाना जेएनवीसी, भैरू मन्दिर रोड पुलिस थाना बीछवाल व मिलन ट्रेवल्स वाली रोड पर वारदातें करना कबूल किया है. एसएचओ कुलदीप सिंह चारण ने बताया कि इस कार्रवाई में कानिस्टेबल रवि व अभिषेक की विशेष भूमिका रही. इसके अलावा टीम में जयवीरसिंह उपनिरीक्षक, मुकेश हैडकानि, पुरूषोतम कानि., देबूराम कानि., रमेश कानि., भगवान सिंह कानि. अभय कमांड एण्ड कन्ट्रो ल सेन्टर (विशेष भूमिका) व ओमप्रकाश कानि. अभय कमांड एण्ड कन्ट्रो ल सेन्टर (विशेष भूमिका) शामिल रहे.