
Cricketer daughters of Bikaner made name famous
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में 68वीं राज्यस्तरीय विद्यालयी 17 वर्षीय क्रिकेट छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का खिताब जीतकर बीकानेर आने पर शुक्रवार को टीम का स्वागत किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 10 अक्तूबर तक राजसमंद में हुआ. बीकानेर ने फाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ को हराया. बीकानेर पहुंचने पर उप जिला शिक्षा अधिकारी (शाशि) अनिल बोड़ा, पूर्व कोच मंगलचंद रंगा और माणक व्यास ने टीम का स्वागत किया. बालिकाओं की जीत पर संजय, तरुण खत्री, सुरेंद्र आचार्य, शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र हर्ष,अभिषेक और परमेन्द्र सिंह ने बालिकाओं को क्रिकेट किट दी. इस दौरान टीम सदस्य गोपाल गोदारा, शुचि सरदाना, छात्रा प्रभारी मैना बिश्नोई और विकास गोदारा मौजूद रहे.