
Bikaner Traffic Police Hitech Gumti
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस की ओर से मंगलवार को शहर के दो मुख्य चौराहों गंगानगर चौराहे स्थित चौधरी भीमसेन सर्किल व म्यूजियम सर्किल पर ट्रैफिक पुलिस सहायता केन्द्र हट ‘हाईटेक गुमटी’ का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन समारोह में बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित पुलिस अधिकारी व AU बैंक के मार्केटिंग एंड CSR हैड सौरभ ताम्बी सहित अधिकारी मौजूद रहे. इन ‘हाईटेक गुमटी’ का निर्माण AU बैंक की ओर से किया गया है. वहीं यातायात पुलिस व राजाराम धारणिया ऑटो मोटर्स की ओर से निशुल्क हेलमेट का भी वितरण किया गया और जागरूकता रैली भी निकाली.
इस अवसर पर आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्वनी गौतम व AU बैंक अधिकारियों ने आमजन से वाहन चलाने समय हेलमेट पहनने की अपील की गई और कहा कि जीवन अनमोल है यातायात नियमों का पालन जरूर करें. यातायात पुलिस की ओर से बिना हेलमेट वालों के चालान काटे गए तो साथ ही साथ यातायात पुलिस व राजाराम धारणीया ऑटो मोटर्स की ओर से निशुल्क हेलमेट भी बांटे गए. इसके बाद रैली निकाल कर यातायात नियमों का पालन करने व सुरक्षित वाहन चालन का संदेश दिया गया. एसपी ने हेलमेट वितरण के साथ-साथ चालान काटने पर कहा कि चालान कटवाने वाले को याद रहे की फ्री नहीं है नियम जरूरी है.