
Inauguration of toilet in LM Sports Complex
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में जवाहर नगर स्थित एलएम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में नगर निगम की ओर से नवनिर्मित शौचालयों का उद्घाटन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित व उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने किया. इस मौके पर विधायक व्यास ने कहा कि शहरी परकोटे में एलएम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शौचालय सुविधा होने से खिलाड़ियों खासकर बालिकाओं को आ रही परेशानी दूर होगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि बीकानेर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. इन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. उप महापौर राजेन्द्र पंवार, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, विप्र फाउण्डेशन के भंवर पुरोहित, मोतीलाल हर्ष, जे पी व्यास और पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने विचार रखे. मंच संचालन भुवनेश पुरोहित ने किया और आगंतुकों का आभार जताया.