
Transfer of 40 principals and 8 third grade teachers
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – (तीर्थराज बरसलपुर) शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें लंबे इंतजार के बाद शिक्षकों के तबादले किए गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने 40 प्रधानाचार्य की तबादला सूची जारी की गई है. तबादला सूची जारी होने की साथ ही चर्चा में भी आ गई है. बताया जा रहा है कि सूची में अधिकतम प्रधानाचार्य दौसा से हैं. जिसे लेकर सियासी गलियारों और विभाग में भी सूची सुर्खियां बनी हुई है. इसके अलावा बीकानेर में बीकानेर में 8 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी तबादले किये गए हैं. पिछले दिनों तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से तबादला नीति की बात कही गई थी इसी बीच अचानक उप चुनाव से पहले सिर्फ 40 तबादले चर्चा में बने हुए हैं.