
Tikaram Julie's attack on Rajasthan government
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – नगर निकाय में पार्षद मनोनित के आदेश को वापस लेने के बाद आज शिक्षा विभाग द्वारा किये गए 40 प्रधानाचार्य और 8 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले को वापस निरस्त करने के आदेश को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को अपना नाम यू-टर्न सरकार रख लेना चाहिए. जूली ने अपने X हैंडल पर ट्विट करते हुए राजस्थान सरकार पर जमकर कटाक्ष किये हैं.
राजस्थान सरकार को अपना नाम यू-टर्न सरकार रख लेना चाहिए।
यू–टर्न सरकार ने आज एक नया सर्कस रचा और यह सजने से पहले ही कुछ ही देर में बिखर गया, लेकिन इससे सरकार की नीयत में खोट की पोल खुल गयी।
प्रदेश में सात विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनावों की तिथि की घोषणा से चंद घंटे पहले राज्य… pic.twitter.com/FOoA4OMKRJ
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) October 15, 2024
उन्होंने कहा कि यू–टर्न सरकार ने आज एक नया सर्कस रचा और यह सजने से पहले ही कुछ ही देर में बिखर गया, लेकिन इससे सरकार की नीयत में खोट की पोल खुल गयी. प्रदेश में सात विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनावों की तिथि की घोषणा से चंद घंटे पहले राज्य की भाजपा सरकार ने दौसा जिले के शिक्षकों की लंबी तबादला सूची जारी की. ये तबादले राजनीतिक लाभ और पूर्वाग्रह की दृष्टि से किये गये. सरकारी कार्मिकों पर दबाव बनाने के लिए किये गये इन तबादलों को चुनाव आयोग निरस्त करता. इस किरकिरी से बचने के लिए सरकार ने यह तबादला सूची वापस ले ली. यह राज्य की भाजपा सरकार की नैतिक हार है. जो प्रदेश की जनता का विश्वास खो चुकी है. मुख्यमंत्री और भाजपा पार्टी को तबादला सूची जारी करने के इस सर्कस के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.