
Visit of Minister of State for Urban Development and Autonomous Government Department Kharra
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा का आज शाम 5 बजे बीकानेर पहुंचने का कार्यक्रम है. मंत्री खर्रा फतेहपुर-शेखावाटी में कृषि महाविद्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक एवं अकादमिक भवनों के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद श्रीडूंगरगढ़ होते हुए बीकानेर पहुंचेगे. बीकानेर सर्किट हाऊस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा का कार्यक्रम है. इसके अलावा वे भाजपा संभाग कार्यालय में पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे. झाबर सिंह खर्रा आज रात्रि विश्राम बीकानेर सर्किट हाऊस में ही करेंगे. कल सुबह 9 बजे उनका यहां से देशनोक-औसियां होते हुए जोधपुर जाने का कार्यक्रम है.