
Pugal police caught smuggler
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पूगल पुलिस नेबड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पूगल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के फरार आरोपी को 18 माह बाद दबोचा है. पुलिस ने बज्जू थाना क्षेत्र के जागणवाला निवासी रोशन खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध डोडा पोस्त के एक मामलें में फरार चल रहा था. खाजूवाला सीओ अमरजीत सिंह चावला के निर्देशन में पूगल SHO धर्मेंद्र सिंह द्वारा कार्रवाई में पूगल पुलिस के हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह, कांस्टेबल बजरंग यादव व सुशील कुमार की सक्रियता से आरोपी रोशन पकड़ा गया.
वृत्ताधिकारी खाजूवाला अमरजीत चावला थानाधिकारी पूगल मय स्टाफ द्वारा दौराने गस्त मुखबिर ईतला पर कस्बा पूगल के जाटा बास निवासी जालूराम पुत्र प्रभूराम जाति जाट उम्र 63 साल निवासी जाटाबास पूगल पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर के कब्जा से 11 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका बरामद कर जालूराम को गिरफ्तार किया गया था. उक्त कार्यवाही पर प्रकरण संख्या 104/2023 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया तफ्तीश अनुसंधान किया गया तो अनुसंधान से मुल्जिम जालूराम द्वारा उक्त 11 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त रोशन खां पुत्र सादक खां जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी जागणवाला, शेरूवाला पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर से खरीद करना पाया गया.
मुकदमा दर्ज होने के बाद मुल्जिम रोशन खां पुत्र सादक खां जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी जागणवाला, शेरूवाला पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर ने अपना मोबाईल बन्द कर लिया एवं गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था. जिसे आज दिनांक 16.10.2024 को प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया है जो पिछले 1.5 साल से गिरफ्तारी के भय से रूहपोश चल रहा था.