
Minister Kharra discussed BJP membership campaign with organization officials
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर दौरे के दौरान प्रदेश के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने शहर में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर फीडबैक लिया. इस दौरान जिला महामंत्री मोहन सुराणा के घर पर उन्होंने भाजपा संगठन पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया. यहां मंत्री खर्रा का शॉल ओढ़ाकर व भगवान श्रीराम की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया गया. सदस्यता अभियान को लेकर भी संगठन पदाघिकारी से चर्चा की.
शहर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने अब तक की रिपोर्ट दी और बताया कि बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा में अब तक ऑनलाइन 70 हजार सदस्य बनाए गए हैं वहीं कुछ ऑफलाइन सदस्य भी बने रहे हैं. मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बीकानेर शहर संगठन को अच्छे सदस्यता अभियान की बघाई दी. इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, सत्य प्रकाश आचार्य, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, जिला मंत्री व मीडिया संयोजक मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, बाबूलाल गहलोत, गोपाल अग्रवाल, सुमन छाजेड़, महेश मूंड, कोड़ा मल भादू, जेठमल नाहटा, मघाराम नाई, शिव नाई, विमल पारीक सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.