
BJP is going to field Satish Poonia from Khinvsar seat
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उप चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां जोरों पर है. भाजपा-कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व भारतीय आदिवासी पार्टी सहित सियासी दल चुनावी चौसर बिछाने की रणनीति बैठाने में जुट गए हैं. आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई जो 25 अक्टूबर जारी रहने वाली है. इस दौरान सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. अब सवाल उठता है कि भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दल किसे कहां प्रत्याशी बना रहा है. जिसे लेकर दलों में गहमागहमी बनी हुई है. हर पार्टी प्रत्याशी पैनल तैयार करने व अंतिम निर्णय के लिए जुटी हुई है.
इस बीच नागौर जिले की हॉट सीट खींवसर विधानसभा पर सबकी नजर बनी हुई है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा यहां पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व दिग्गज भाजपा नेता सतीश पूनिया को चुनाव मैदान में उतारने की चर्चाएं जोरों पर है. पूनिया ने हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश प्रभारी के तौर पर अपनी चुनावी रणनीति से हरियाणा विजय किया है. जिसके बाद पार्टी में उनका कद बढ़ा है. विधायक दल के नेता के चुनाव करने पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने खुद उन्हें बधाई दी. इस दौरान तीसरी बार लगातार हरियाणा में जीत की खुशी शाह के चेहरे पर साफ देखी गई और जीत के हीरो सतीश पूनिया के लिए उनका स्नेह भी ट्रेंड में रहा.
सतीश पूनिया अपने सौम्य स्वभाव के चलते भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य नेताओं की जुबान से भी तारिफें बटोरते रहे हैं. अब अगर खींवसर से दिग्गज जाट नेता के तौर पर भाजपा पूनिया को उतारती है तो समीकऱण चौकाने वाले हो सकते हैं. भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों के लिए खींवसर सीट पर मजबूत दावेदार की दरकार है. यहां लगातार रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल का दबदबा रहा है. बीते विधानसभा चुनाव में नागौर सांसद पद छोड़ हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधायक बने और उसके बाद विधायकी छोड़ फिर से नागौर सांसद बने हैं. जिसके बाद यहां उपचुनाव होने जा रहे हैं.