
Crime has increased in Bikaner - MLA Jethanand Vyas
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय जनता पार्टी के विधायक जेठानंद व्यास खुद बीकानेर में अपराध बढ़ने की बात कह रहे हैं. आज जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर से मिलकर विधायक व्यास ने शहर में अपराध रोकने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया. उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए अपनी बात रखी. साथ ही बंद पुलिस चौकी भी खुलवाने को कहा. इस पर एसपी ने रात्रि गश्त बढ़ाने, मुखबिर सूचना तंत्र और ज्यादा मजबूत करने व खुद द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करने का आश्वासन दिया गया. ऐसे में अब सवाल उठता है कि खुद की पार्टी की ही सरकार होते हुए भी विधायक को ज्ञापन देने पड़ रहे हैं.