
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में दीपावली पर्व के मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लगातार नकली व अमानक खाद्य सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित फर्म मोहनलाल आशीष कुमार के गोदाम पर कार्रवाई की गई. इस कार्यवाही में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज चार टन से ज्यादा संदिग्ध घी सीज किया गया. जिसमें ज्ञान व सिद्धी ब्रांड का घी शामिल है.
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर में पहली बार ज्ञान ब्रांड का देखा गया. वह भी 15-15 लीटर के कंटेनर में तो घी संदिग्ध लगा. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में कुल 4,350 किलो ज्ञान ब्रांड घी सीज किया गया. इससे पहले इस घी के नमूने लिए गए. उनके मुताबिक फर्म मोहनलाल आशीष कुमार के गोदाम पर घी के अलावा धौलपुर फ्रेश ब्रांड के स्किम्ड मिल्क पाउडर के नमूने भी लिए गए हैं. इस फर्म का आउटलेट कोयला गली में भी है. ये कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानुप्रताप सिंह और सुरेंद्र कुमार ने की.