
SOG raids several places in Bikaner in paper leak case
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में पेपरलीक मामले को लेकर अलसुबह एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. SOG की टीम ने EO भर्ती मामलें में यह बड़ी कार्रवाई की है जिसमें 7 पेपर लीक संदिग्धों को हिरासत में लेने की बात सामने आई है. नागौर के खजवाना में भी एसओजी टीम ने रेड डाली है और कई जनों को उठाया है. इस दौरान SOG के ADG वीके सिंह व DIG पारिस देशमुख के निर्देशन में Adsp सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में बीकानेर शहर के मुक्ताप्रसाद थाना व नोखा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है.
SOG ने नागौर में खजवाना से अलसुबह पांच बजे 6 पेपर लीक संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उसके बाद उन्हें बीकानेर लेकर आई है. जिसके बाद मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के कई इलाकों में दबिश दी गई है. कार्रवाई में 7 जनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं नोखा थाना क्षेत्र में भी एसओजी ने दबिश की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान Adsp सुनील कुमार व DSP शकील अहमद भी मौजूद रहे.
बता दें कि EO भर्ती मामलें में यह कार्रवाई की गई है जिसका परिणाम अभी आना शेष है. भर्ती में पेपरलीक कर खरीद फरोख्त करने की बात के बात एसओजी मामले में जांच कर रही है. इसके अलावा एसओजी एसआई भर्ती मामले में भी प्रदेशभर में कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पेपरलीक माफिया का कनेक्शन मिला था.