
Stabbing due to old rivalry in Bikaner's Ustabari
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में आपसी रंजिश के चलते फिर चाकूबाजी की वारदात हुई है. शहर में कोतवाली थाना इलाके के उस्ताबारी में हुई इस चाकूबाजी की घटना में एक जने की मौत हो गई. घटना में पिता-पुत्र महेश व्यास व शंकर व्यास गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान पिता महेश व्यास ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार उस्ता बारी के बाहर हुई इस घटना में पुरानी रंजिश वजह बनी. दोनों पक्षों में आपसी विवाद के चलते कुछ युवक आए और महेश व्यास पर चाकू से ताबड़तोड हमला बोल दिया. इस दौरान महेश का पुत्र शंकर बचाने पहुंचा तो बीच बचाव में वह भी घायल हो गया. हमलावरों ने पिता व पुत्र दोनों पर चाकू से वार करते हुए घायल कर दिया. दोनों घायल अवस्था में लहुलूहान होकर सड़क पर गिर पड़े.
वारदात के बाद मौके पर जमा हुए लोगों द्वारा दोनों को पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां उपचार शुरू किया गया. इस दौरान महेश व्यास ने दम तोड़ दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपियों के संबध में पूछताछ कर मामले की जांच शुरू की. पुरानी रंजिश के चलते हुई इस चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक जने को हिरासत में लिया है. हांलाति मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर बताया जा रहा है.