
Colorful Diwali Children's Fair organized in Nokhada
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के कोलायत उपखंड में नोखड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अवादा फाउंडेशन की ओर से एक रंगारंग दीपावली बाल मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल, गतिविधियाँ, प्रतियोगिताएं और स्टॉल लगाए गए. इस बाल मेले में बच्चों के साथ साथ बड़ों ने भी खूब मस्ती की और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया. मेले में लगे स्टालों पर बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया. अवादा फाउंडेशन के इस प्रयास से नोखड़ा के बच्चों को एक यादगार दीपावली मनाने का मौका मिला.
इस अवसर पर अवादा फाउंडेशन की निदेशक ऋतु पटवारी ने कहा, “अवादा फाउंडेशन ग्रामीण विकास के लिए कई वर्षों से शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है. मेले हमारी संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा हैं और ये ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं. हम देश के अन्य हिस्सों में भी दीपावली मेले का आयोजन करके लोगों में खुशियां बांट रहे हैं.”
विद्यालय के प्रधानाचार्य जीशान अली ने बताया कि फाउंडेशन ने इस पूरे विद्यालय का फर्नीचर, स्मार्ट बोर्ड, सोलर संयंत्र, शौचालय और खेल के मैदान का विकास किया है. इसके अलावा, फ्री कोचिंग सेंटर, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती जैसी खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियाँ और कार्यशालाएं भी आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी गतिविधियों से ग्रामीण समुदायों के सर्वांगीण विकास में योगदान हो रहा है.
इस अवसर पर अवादा फाउंडेशन से महेश माथुर, जोगेंद्र पाल, गाँव नोखड़ा से रामेश्वर राठी जी उप सरपंच, एवं पूर्व सरपंच रूपाराम एवं SDMC के अध्यक्ष दुर्जन सिंह, मूलचंद, कानाराम, हेमंत, स्वरूप सिंह, भंवर लाल, शायर सिंह आदि उपस्थित रहे.