
Bikaner Municipal Corporation's action to remove encroachment
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर नगर निगम की ओर से त्यौहारी सीजन को देखते हुए मुख्य बाजार व मार्गों में दुकानों के अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम की सक्रियता से आम तौर पर अतिक्रमण की वजह से तंग हो चुके रास्ते अब खुले-खुले दिखाई देने लगे हैं और यातायात भी सुगम हुआ है. निगम आयुक्त मयंक मनीष के निर्देशन में बुधवार को नगर निगम की ओर से श्रीगंगानगर रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
यहां यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे सड़क किनारे लगे अव्यवस्थित ठेले और दुकानों के आगे रखे सामान को नगर निगम सतर्कता प्रभारी प्रदीप चारण की अगुवाई में की गई कार्रवाई के तहत हटाया गया. नगर निगम के दस्ते ने पीबीएम अस्पताल के सामने भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी व जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की ओर से पीबीएम को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे जिस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.