
Approval of 33 KV line from Bajju to Raneri
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले की कोलायत विधानसभा क्षेत्र में हर घर तक अब निर्बाध विद्युत आपूर्ति पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी की मांग पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बज्जू से रानेरी के लिए 40 किमी. 33 केवी की लाइन की स्वीकृति जारी की है. इस लाइन की स्वीकृति से अब तक टेचरी जीएसएस से जुड़े विभिन्न गांवों की कम वोल्टेज व फाल्ट की समस्या का समाधान हो जाएगा.
गौरतलब है कि विधायक भाटी ने गत 24 सितम्बर को ऊर्जा मंत्री नागर मुलाकात की और बज्जू से रानेरी के लिए 40 किमी. 33 केवी की लाइन स्वीकृत करवाने का आग्रह किया था. ऊर्जा मंत्री ने विधायक भाटी की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी स्वीकृति जारी कर दी. इससे ग्रामीणों को आने वाले समय में सुचारू व निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी.