
NIA puts a reward of Rs 10 lakh on Anmol Bishnoi, brother of gangster Lawrence
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है. NIA अनमोल बिश्नोई के बारे में जानकारी देने पर 10 लाख रुपये के इनाम देगी. NIA को वर्ष 2022 के दो मामलों में उसकी तलाश है. उसके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की गई है.
बता दें कि ‘भानु’ के नाम से मशहूर अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट पर भारत से फरार हो गया था, और उसे पिछले साल केन्या में और इस साल कनाडा में देखा गया था. वह 2022 में पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने के कारण वांछित है. अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं. पहले, मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को खान के निवास के बाहर हुई फायरिंग के मामले में उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, क्योंकि अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली थी.
वहीं 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे के ऑफिस के बाहर हत्या कर दी थी,अनमोल बिश्नोई उन शूटर्स के संपर्क में भी था. पुलिस का कहना है कि अनमोल बिश्नोई आरोपी के सीधे संपर्क में था और कनाडा और अमेरिका से काम करते हुए उसने सोशल मीडिया एप्लिकेशन स्नैपचैट के जरिए आरोपियों से संपर्क बनाए रखा था.उसने स्नैपचैट पर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की एक तस्वीर भी आरोपियों को साझा की थी.