BJP leaders meet Chief Minister and State President
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर शहर में लगातार बढ़ रहे नशे के प्रचलन के खिलाफ आवाज उठा रहे भाजपा नेता श्याम सिंह हाडलां ने नशा मुक्त बीकानेर अभियान चलाया है. इसके तहत हाडलां ने आज जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाक़ात कर उन्हें बीकानेर में बढ़ते नशे के कारोबार और पुलिस की निसक्रियता की विस्तृत जानकारी दी. हाडलां ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यंमत्री के आश्वासन के बाद अब मुझे पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही बीकानेर में नशे के बढ़ते कदमों पर प्रभावी लगाम लगेगी.
इसके अलावा बीकानेर के भाजपा नेताओं के दल ने भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की. जिसमें बीकानेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गैदर, जिला महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, जिला महामंत्री नरेश नायक, पूर्व जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में बीकानेर में बढ़ते नशे के प्रभाव के रोकथाम के लिए और पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस पर प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने बड़ी गंभीरता से लिया और तुरंत प्रभाव से प्रदेश स्तर के पुलिस अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर इस पर कठोर कार्रवाई के लिए कहा. जिस पर प्रदेश के पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया है.
बता दें कि बीकानेर नशे के खिलाफ घर-घर जाकर लोगों से अपील कर रहे भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला पर शनिवार शाम हमला हो गया था. जिसके बाद अगले दिन आक्रोशित लोगों ने सदर थाने का घेराव किया और पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद उच्चाधिकारी से वार्ता हुई. इस दौरान भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला ने खुद पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर को हमले को इस बारे में जानकारी दी और शहर मे नशे के बढ़ते अवैध कारोबार पर विस्तृत जानकारी थी. हाडला का आरोप है कि नशे की बिक्री पर रोक लगाने में जिला पुलिस नाकाम है.