
‘Dialogue on National Education Policy-2020’ program organized
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – जयपुर में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के शिक्षा संकुल परिसर में सोमवार को ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रदेश में शिक्षा की दिशा और दशा पर व्यापक संवाद हुआ. बैठक की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय, पंचायती राज विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने की.
बैठक में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आशीष मोदी और प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक सीताराम जाट उपस्थित रहे. इस अवसर पर बच्चों के लिए मातृभाषा में प्री प्राइमरी शिक्षा, ड्रॉप आउट दर को कम करने, पारदर्शी स्थानान्तरण नीति और राजकीय विद्यालयों में शिक्षा को सुदृढ़ करने पर मंथन हुआ.