
Heroin worth crores found again on India-Pakistan border
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सरहद पर पुलिस और बीएसएफ की चौकसी ने एक बार फिर सीमा पार के तस्करों के मंशूबों पर पानी फेर दिया है. बीकानेर जिले के खाजूवाला में पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 किलो 538 ग्राम हेरोइन बरामद की है. कार्रवाई के दौरान खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला, SHO बलवंत कुमार व बीएसएफ अधिकारियों की टीम मौजूद रहे. दीपावली त्यौहार को लेकर सीमा पर पुलिस और बीएसएफ द्वारा लगातार चौकसी बरती जा रही है. त्यौहार के चलते ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भारत पहुंचाने की घटनाओं को लेकर के लिए इन दिनों चलाए जा रहे सयुंक्त गश्त व सर्च अभियान के तहत खाजूवाला पुलिस और बीएसएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
कार्रवाई की जानकारी देते हुए खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि बॉर्डर पर पुलिस व BSF द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दरमियान यह सफलता मिली है. कार्रवाई में ड्रोन द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र को ड्रोन द्वारा खंगाला गया तो चक 38 केवाईडी रोही में अवैध नशीले पदार्थ हेरोइन की खेप बरामद की गई. जिसका वजह 2 किलो 538 ग्राम है. पाकिस्तान की तरफ से भेजी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोडों रुपए है. मामले में गहनता से जांच की जा रही है. इस दौरान सीआईडी के संतराम बिश्नोई, खाजूवाला पुलिस थाना से एएसआई सुरेश यादव, कांस्टेबल मनीराम व कांस्टेबल बेगाराम, 40 केवाईडी सरपंच रामेश्वरलाल गोदारा सहित ग्रामीण भी मौक़े पर मौजूद रहे.