
Case registered in ACB against JVVNL's Dig XEN
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – प्रदेश में डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा की अगुवाई में एसीबी की ओऱ से लगातार भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जा रही है. कई कार्रवाई में आरोपी रंगे हाथ भी दबोचे जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब एसीबी ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के XEN पर शिकंजा कसते हुए मामला दर्ज किया है. आरोपी XEN ने परिवादी ने VCR नहीं भरने की एवज में एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग की थी.
कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसीबी के नवल किशोर मीणा ने बताया कि एसीबी ने भरतपुर के डीग में XEN मनोज कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें आरोप है कि VCR नहीं भरने की एवज में XEN मनोज कुमार वर्मा ने एक लाख रूपये की घूस मांगी थी. इसके बाद 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था, लेकिन कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी ने घूस नहीं ली. जिसके बाद अब ACB ने रिश्वत की डिमांड का मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच अलवर ACB के DSP परमेश्वर लाल यादव को सौंपी गई है.