
Discussion meeting of BJP District Dehat Organization organized
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात में आगामी संगठन चुनाव के तहत आज जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में संगठन पर्व की चर्चा बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला संगठन चुनाव प्रभारी जगत नारायण जोशी, जिला सहप्रभारी रामेश्वर पारीक, जिला महामंत्री श्याम पंचारिया, महेश मुंड, जिला उपाध्यक्ष सवाई सिंह तंवर, मनमोहन सिंह राठौर, संजय दईया उपस्थित रहे.
बैठक में संगठन पर्व के तहत आगामी संगठनात्मक चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें मण्डल चुनाव हेतु मण्डल स्तर पर मण्डल सहयोगी की नियुक्ति की जायेगी और जिला स्तर पर संगठन पर्व के तहत कार्यशाला आयोजित होगी जिसमें संगठन चुनाव की रूपरेखा कैसी इसकी जानकारी दी जायेगी. भारतीय जनता पार्टी में आगामी समय में संगठनात्मक चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत होगे जिसमें भाजपा के सक्रिय सदस्य मण्डल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इसके लिए प्रदेश द्वारा जिला संगठन चुनाव प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किये गये है.