
Manyata Suthar selected for national archery competition
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – गुजरात में 10 से 12 नवंबर तक आयोजित होने वाली 17 वर्ष के अंतर्गत स्कूली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर की बेटी तीरंदाज मान्यता सुथार का चयन हुआ है. मान्यता इस प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की तरफ से खेलते हुए अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. मान्यता बीकानेर की एकलव्य तीरंदाजी अकादमी की होनहार तीरंदाज और पीएम श्री सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है. राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता का यह चयन बीकानेर के खेल जगत के लिए गर्व का विषय है और यह बीकानेर की युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने का एक और प्रमाण है.
एकलव्य तीरंदाजी अकादमी की डायरेक्टर, पूजा आचार्य ने बताया कि हाल ही में आयोजित स्कूली राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मान्यता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया था. इसके साथ ही, 2 नवंबर को बांसवाड़ा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर से पूर्व, टॉप 8 खिलाड़ियों की ट्रायल में कंपाउंड स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त कर उन्होंने राजस्थान टीम में अपनी जगह पक्की की. मान्यता सुथार ने पहले भी ओपन राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों में बीकानेर के लिए पदक हासिल किए हैं. वर्तमान में मान्यता भारतीय तीरंदाजी टीम के अनुभवी कोच अनिल जोशी के मार्गदर्शन में कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं.