
ACB tightened its grip on former minister Mahesh Joshi
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – जल जीवन मिशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री व दिग्गज कांग्रेसी नेता महेश जोशी पर शिकंजा कसता जा रहा है. ACB ने पूर्व मंत्री महेश जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें 22 आरोपियों को नामजद किया गया है. इन सभी आरोपियों में जलदाय विभाग के कई अधिकारियों, ठेकेदारों को नामजद किया गया है. जिनमें जलदाय विभाग के 11 अफसर शामिल है. पूर्व मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया, किशन गुप्ता, टेपन गुप्ता और नमन खंडेलवाल को भी अभियुक्त बनाया गया है. बता दें कि जल जीवन मिशन में 900 करोड़ से अधिक रूपये का यह घोटाला है जिसकी एसीबी जांच कर रही है.
एसीबी ने जल जीवन मिशन घोटाला मामले में जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर आरके मीना व दिनेश गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा एडिशनल चीफ इंजीनियर आरसी मीना व अरूण श्रीवास्तव को भी अभियुक्त बनाया है. साथ ही ACE पारितोष गुप्ता, SE निरिल कुमार, महेंद्र प्रकाश सोनी, भगवान सहाय, जितेंद्र शर्मा, विशाल सक्सेना के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. ACB ने जल जीवन मिशन घोटाले में जांच में इन सभी अफसर व कार्मिकों की ठेकेदार फर्म श्याम ट्यूबवेल व गणपति ट्यूबवेल से मिलीभगत का आरोप लगाया है. जिनमें ठेकेदार पदमचंद जैन व महेश मित्तल भी अभियुक्त हैं. अब जल्द ही एसीबी सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है.