
Call of helpline number 1930 will be received in Bikaner also
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – देशभर में लगातार बढ़ते साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से सार्थक पहल की गई है. अब साइबर ठगी की शिकायत पर टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 की कॉल बीकानेर संभाग में भी रिसीव की जाएगी. बीकानेर पुलिस का साइबर ठगी से बचाव के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पहल का उद्देश्य साइबर अपराध के शिकार लोगों को तुरंत सहायता प्रदान करना है, जिससे उनके पैसे या संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखा जा सके. अब संभागीय स्तर पर मिलने वाली यह मदद साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों की रोथथाम में कारगर साबित होगी.
बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान, बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी, साइबर थाना प्रभारी खान मोहम्मद के नेतृत्व में इस सुविधा को बीकानेर के अभय कमांड सेंटर से संचालित किया जाएगा. जहां साइबर टीम 24×7 सक्रिय रहेगी, जिससे 1930 पोर्टल पर आने वाली सभी शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा सकेगा. देश में बढ़ रहे साइबर अपराध की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा जारी 1930 टोल फ्री नंबर राष्ट्रीय स्तर पर अब इस नंबर पर बढ़ती कॉल की संख्या के महत्वपूर्ण रिस्पॉन्स समय को 1930 के संबंध में जारी किया गया है. उसे संबंधित एजेंसियों एवं एजेंसियों को स्थानांतरित कर दिया गया है.