
NSS unit took out awareness rally against drugs
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की एनएसएस की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में बड़ा रानीसार बास और प्रताप बस्ती में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई. एनएसएस द्वारा एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत इन बस्तियों को गोद लिया गया था. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अभिलाषा आल्हा एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. इंदिरा गोस्वामी, डा मंजू मीणा व डा उज्जवल गोस्वामी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नशा मुक्ति रैली राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व इकाई द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी एवं डॉ. हिमांशु कांडपाल के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बड़ा रानीसार बास और प्रताप बस्ती से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने प्रेरक नारों व बैनर के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न 4 के मेडिकल ऑफिसर डॉ. मो. जिब्रान ने स्वयंसेवकों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे के प्रकार, सेवन से होने वाले दुष्परिणामों एवं घातक बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की.
उन्होंने अपने व्याख्यान में विडियो क्लिप दिखाकर बताया कि नशे के सेवन से व्यक्ति के परिवार को आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे की लत छोड़ने और आमजन को जागरूक करने का संदेश दिया. जागरूकता रैली में इकाई प्रथम एवं द्वितीय के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों में नाश्ता वितरित किया गया. व्याख्यान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न 4 के कर्मचारियों के साथ ही महाविद्यालय से डॉ. विनोद कुमारी, डॉ. हिमांशु कांडपाल एवं तनुजा कंवर उपस्थित रही.