
Stabbing in minor dispute in Kavani village
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के नाल थाना इलाके के कावनी गांव में एक ही परिवार के 3 सदस्यों पर चाकू से हमला कर दिया. मामूली विवाद के चलते देर रात चाकूबाजी में एक जने की मौत हो गई. हमले में घायल पत्नी-पत्नी को पीबीएम अस्पताल लाया गया वहीं बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले में जानकारी देते हुए नाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने युवक राजूराम सारण निवासी करमीसर पर चाकूओं से हमला कर दिया. उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बीच-बचाव करने आए मृतक के पिता किसना राम पर आरोपियों ने चाकुओं से वार किए, जिसके चलते उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. इधर, मृतक की मां रामप्यारी घायल हुई है.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि खेत के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है. मृतक परिवार और आरोपियों का खेत आसपास ही हैं. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. खेत को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने राजूराम पर चाकुओं से हमला कर दिया. बीच बचाव करने आए उसके माता-पिता पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. इसके चलते उनकी हालत गंभीर है. चाकू की गंभीर चोट के चलते राजूराम की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.