
Youth of Gadwala distributed saplings
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर कई अभियान चलाए जाते है और ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर हरित राजस्थान या हरियाळो राजस्थान जैसे अभियान कारगर भी साबित हुए हैं. कई पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं की ओर से इस बारे में जागरूकता के लिए भी कई कदम उठाए जाते हैं. बीकानेर जिले की गाढ़वाला ग्राम पंचायत के युवा पर्यावरण प्रेमी मुकेश सारण ने गांव को हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया है. मुकेश ने अपने स्वर्गीय दादा की याद में पूरे गांव में घर-घर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को 551 पौधे वितरित किए.
गांव को हरा-भरा करने के उद्देश्य से शुरू किये गए पर्यावरण प्रेमी मुकेश के इस अभियान में गांव में घर-घर जाकर पौधे वितरित किए. साथ ही गाढ़वाला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को भी पौधे वितरित किए. इस दौरान मुकेश ने स्कूली बच्चों को पेड़ लगाएं, जीवन बचाएं के तहत पर्यावरण के महत्त्व के बारे में बताते हुए पौधे लगाने का सही तरीका भी बताया.
साथ ही बच्चों को लगाए गए पौधे की पूरी जिम्मेदारी से देखभाल करने का संकल्प भी दिलवाया. इस नई और अनूठी जिम्मेदारी को लेकर नौनिहालों में भी उत्साह देखा गया. विद्यार्थियों ने पौधे लेकर गांव को हरा-भरा करने की ओर कदम बढ़ाया. मुकेश ने अपने स्वर्गीय दादा की याद में गांव में घर-घर पौधे बांटते हुए 551 पौधे वितरित किए. पर्यावरण प्रेमी मुकेश का यह प्रयास दूसरे युवाओं के लिए एक प्रेरणा है.