
SOG and Beechwal police station caught 2 kg opium
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस की ओर से जिले में रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीछवाल थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है. जिसमें विशेष कार्यबल (SOG) और बीछवाल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जैसलमेर बाइपास पर करीब तीन किलो अफीम बरामद की गई है. SOG इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह के नेतृत्व में हुई इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने इस मामले में फलौदी निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अवैध अफीम जब्त की गई, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. फिलहाल एसओजी,पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.