
Chhath Puja festival in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – सूर्यदेव की आराधना के 4 दिवसीय महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. बीकानेर में छठ पूजा को लेकर खासी रौनक छाई हुई है. शहर में देवीकुंड सागर पर विशेष आयोजन किया गया, जहां छठ पूजा के पर्व की धूम रही. इस आयोजन बीकानेर रेंज IG ओमप्रकाश पासवान और पत्नी त्रिशा तृप्ति ने भी शिरकत की. जहां उन्होंने सूर्य देवता को अर्घ्य दिया और सभी को इस आय़ोजन की बधाई और शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में बिहारी समुदाय की महिलाएं छठी मैया के पूजन के लिए पहुंची, जिसमें जल में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन किया गया. इस दौरान पारंपरिक पोशाकों से सजी-धजी महिलाओं व बच्चों सहित युवाओं में इस पर्व का उल्लास रहा. इस अवसर पर रंग-बिरंगी शानदार आतिशबाजी भी की गई. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे बिहार, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न स्थानों के प्रवासी परिवार आयोजन में पहुंचे. सूर्यदेव की आराधना का महापर्व छठ पूजा आत्मिक शुद्धता और धैर्य का प्रतीक माना जाता है.
छठ पूजा केवल एक पर्व नहीं बल्कि श्रद्धा, सामूहिकता और प्रकृति से जुड़ाव की भावना है. छठ पूजा को सूर्य षष्ठी और डाला छठ के नाम से भी जाना जाता है. इसे विशेष रूप से स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और शांति के लिए मनाया जाता है. इस महापर्व में पारंपरिक गीतों की मधुर स्वर लहरिया व श्रद्धाभाव के साथ छठी मैया का पूजन विशेष है. छठ पूजा महापर्व को लेकर शहर के बाजारों में विशेष रौनक रही. छठ व्रती परिवारों ने पूजन के लिए विभिन्न प्रकार की पारंपरिक सामग्री की खरीदारी की.