
Rao Jaitasi Shrimali's birth anniversary celebrated in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में शनिवार को गांधी कॉलोनी में राती घाटी युद्ध के महानायक राव जैतसी की 536 वीं जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई. प्रारंभ में राती घाटी समिति के उपाध्यक्ष महावीर सिंह तंवर ने सभी समागतों का स्वागत किया. सभी ने स्व. राव जैतसी के विशाल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की. बीज भाषण करते हुए शिक्षाविद् जानकी नारायण श्रीमाली ने कहा कि राव जैतसी ने 1534 ई. राती घाटी युद्ध में गजनी व लाहौर के शासक कामरां को पराजित कर भारत की पश्चिमी सीमा को हमेशा के लिए सुरक्षित कर दिया. वे एक प्रजा हितैषी शासक थे.
भगवान सिंह तंवर एवं गोवर्धन सिंह राजपुरोहित ने भी विचार रखे. गोपाल सिंह शेखावत ने आभार प्रकट किया. समारोह में सर्व लक्ष्मण सिंह शेखावत, रामसिंह शेखावत, सुमेर सिंह भाटी, गोरधन सिंह राजपुरोहित, डॉ. चक्रवती नारायण श्रीमाली, मदन मोदी आदि उपस्थित थे.