
Minister of State Prahlad Rai Talk Visit
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री, श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक गुरुवार शाम को अपने दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. टाक बीकानेर जिले के कोलायत उपखंड पहुंचें. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं व माटी कला से जुड़े लोगों ने उनका अभिनंदन किया. इसके बाद टाक ने कोलायत के आस-पास के क्षेत्रों से पहुंचे माटी कला कामगारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना. इसके अलावा उन्होंने यहां माटी की उपलब्धता का अवलोकन भी किया.
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राज्य मंत्री टाक रात्रि विश्राम बीकानेर में सर्किट हाउस में करेंगे. शुक्रवार को सुबह 10 बजे उनका नाल गांव पहुंचने का कार्यक्रम हैं जहां वे कुम्हारों का मोहल्ला में माटी कामगारों की कला एवं उत्पादों का अवलोकन करेंगे. यहां माटी कामगारों से संवाद कर उनकी परेशानियों को सुनेंगे. इसके बाद शुक्रवार शाम उनका वापस जयपुर जाने का कार्यक्रम है.