
GEPL-2024 trophy and teams' jerseys launched
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, जिला ईकाई के तत्वावधान में 15 से 17 नवम्बर तक धरणीधर खेल मैदान में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता जीईपीएल-2024 का आयोजन किया जाएगा. इसकी ट्राफी एवं टीमों की जर्सी (टी-शर्ट) का विमोचन शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने किया.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के ड्रा निकालकर ग्रुपवार सभी मैचों की समय सारणी जारी की गई. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि सरकारी कार्मिकों के लिए ऐसे आयोजन नई ऊर्जा देने वाले होंगे. प्रवक्ता पूनम चन्द बिश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम की जानकारी दी. इस दौरान प्रोग्रामर घनश्याम मेघवाल, खेल समिति समन्वयक राहुल आचार्य, अनिल पंवार, अभिनव गोस्वामी, विशाल विश्वकर्मा, राहुल शर्मा एवं सभी टीमों के कप्तान उपस्थित रहे.