
Huge crowd in buses and trucks in Suratgarh
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – घने कोहरे के कारण सूरतगढ़-छतरगढ़ सडक मार्ग पर ट्रक व बस की भिडंत हो गई. बीरमाना होकर जाने वाली सूरतगढ़-श्रीगंगानगर जाने वाली बस 285 रोड से आगे कालू ढाबे के पास ट्रक से भिड़ं गई. हांलाकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यात्री बाल-बाल बच गए. कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है. धुंध में सम्भवतया यह पहली घटना है, ट्रक रोड पर कार्य करने वाले ठेकेदार का बताया जा रहा है.