
Illegal marijuana consignment worth lakhs caught in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस की ओर से रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने व अवैध मादक पदार्शों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गंगाशहर थाना पुलिस व डीएसटी की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गोपेश्वर मंदिर के ग्राउंड से लाखों रूपये कीमत की 17 किलो 485 ग्राम अवैध गांजे की खेप पकड़ी है. साथ ही कार्रवाई के दौरान नागौर निवासी दो जनों आसिफ हुसैन व अमित पुत्र मो. रमजान को टोयोटा गाड़ी जब्त कर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.