
CJI DY Chandrachud retired
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – सुप्रीम कोर्ट के CJI डीवाई चंद्रचूड़ शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट में औपचारिक पीठ ने अंतिम कार्यदिवस पर सीजेआई चन्द्रचूड़ को विदाई दी गई थी. सेवानिवृति के बाद अब उन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. सीजेआई की सेवानिवृत्ति से पहले ही उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में करने की अटकलें लगाई जा रही थी. देश के शीर्ष मानवाधिकार निकाय के अध्यक्ष जस्टिस अरुण मिश्रा का कार्यकाल 1 जून, 2024 को पूरा हुआ था. माना जा रहा है कि यह पद जस्टिस चंद्रचूड़ के लिए खाली रखा गया है. फिलहाल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के इस प्रतिष्ठित संवैधानिक पद पर विजया भारती सयानी कार्यवाहक अध्यक्ष हैं.