
Physiotherapists engaged in Bikaner Physiotherapist Meet
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में रविवार को व्यास कॉलोनी स्थित सभागार में बीकानेर फिजियोथेरेपिस्ट मीट का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बीकानेर के सभी फिजियोथेरेपिस्ट ने भाग लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की डीन, डॉ. सुनीता शर्मा ने की, जबकि आरसीएपी अध्यक्ष डॉ. संजय कुमावत और सचिव डॉ. केशव चौधरी भी उपस्थित रहे. मीट का आयोजन बीकानेर के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. महेन्द्र झोरङ के नेतृत्व में हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. सुनीता शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में फिजियोथेरेपिस्ट का स्वस्थ जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने बदलते हुए मेडिकल हेल्थ परिवेश में फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका को अहम बताया.
आरसीएपी अध्यक्ष डॉ. संजय कुमावत ने कहा कि उनका संगठन हमेशा फिजियोथेरेपिस्ट के हक और अधिकार के लिए काम करता रहेगा और अपने प्रोफेशन को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. डॉ. महेन्द्र झोरङ ने मीट में अवैध प्रैक्टिस करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी रखी. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को इस मामले से अवगत कराया जाएगा. कार्यक्रम में डॉ. रामेश्वर लाल चौधरी, डॉ. मयंक खत्री, डॉ. मारुति, डॉ. रोहित, डॉ. भरत खत्री एवं डॉ. हेमंत व्यास मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित पुरोहित ने किया.