
Foundation stone of Dr. BR Ambedkar e-Library and Auditorium
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में डॉ. बी.आर. आंबेडकर ई लाइब्रेरी एवं ऑडिटोरियम का शिलान्यास केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल 15 तारीख को करेंगे बीकानेर की कांता खतुरिया कॉलोनी संस्कार सदन के पीछे बनने वाली ई लाइब्रेरी एवं ऑडिटोरियम से प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों को अध्ययन में काफी सुविधा मिलेगी. केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा ई लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम बाबा साहेब के पे बैक टू सोसाइटी ध्येय वाक्य की दिशा में बढ़ा कदम है. जो भावी पीढ़ी के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा.
बीकानेर शहर भाजपा जिला मंत्री व मिडिया संयोजक मनीष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर की पहली आधुनिक सुविधाओं से सज्जित होगी. डिजिटल लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का निर्माण सीएसआर फंड से किया जाएगा. शिलान्यास के बाद तय सीमा में निर्माण कर विद्यार्थियों को समर्पित कर दी जाएगी.