
Chief Minister Late. Tributes paid to Mahendra Singh Mewar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को उदयपुर के समोर बाग पहुंचकर मेवाड़ के पूर्व राज परिवार सदस्य एवं पूर्व सांसद स्व. महेन्द्र सिंह मेवाड़ की पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान सांसद मदन राठौड़, सांसद सीपी जोशी, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, श्रीचंद कृपलानी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे.