
Collector ordered to keep an eye on students applying henna on their hands
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – अजमेर जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने ग्रामीण क्षेत्र के कार्मिकों को विशेष आदेश देते हुए कहा है कि जिन भी विद्यार्थियों ने हाथों में मेहंदी लगा रखी है और कई दिनों से स्कूल में अनुपस्थित चल रहा है तो उन पर नजर रखी जाए. साथ ही उन्होंने किसी के घर हो रही रंगाई-पुताई देखे जाने पर भी चौसकी बरतने के निर्देश जारी किये हैं. दरअसल, देवउठनी ग्यारस, अक्षय तृतीया, पीपल पूर्णिमा एवं अन्य अवसरों पर समाज में प्रचलित बाल विवाह की कुरीति की रोकथाम के लिए जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ग्रामीण स्तर पर कार्यरत व्यक्तियों और कार्मिकों के दल का गठन किया गया है.
देवउठनी ग्यारस के सावे पर बाल विवाह की आशंका के चलते जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा जारी आदेश के तहत गठित दल के कार्मिक अपने-अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे और यह ध्यान रखेंगे कि कोई बाल विवाह नहीं हो पाए. इस आदेश के तहत लोक बंधु ने साफ निर्देश दिए हैं कि गांव में किसी प्रकार की रंगाई पुताई हुई हो, किन्हीं बच्चे बच्चियों ने मेहन्दी लगा रखी हो, बच्चे स्कूल से अनुपस्थित चल रहे हो, किसी परिवार ने बैण्ड, ढोल, जीप, पण्डित, बस या अन्य कोई वाहन आदि बुक कर रखे हो तो भ्रमण के दौरान पता लगाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रस्तावित विवाह नाबालिग बच्चों का तो नहीं है. जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं संबंधित थानाधिकारियों को चेताया है कि वे भी अपने क्षेत्र के लिए पूर्णतया जिमेदार रहेंगे.